Apr 7, 2023, 04:50 AM IST
lइस शख्स का है दुनिया की पहली मोबाइल कॉल से अटूट नाता
Kuldeep Panwar
दुनिया की पहली मोबाइल कॉल 3 अप्रैल 1973 को न्यूयॉर्क शहर में की गई थी.
यह कॉल Motorola कंपनी के Martin Cooper ने फोन को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश करने से पहले की थी.
कूपर ने यह पहली कॉल मोटोरोला की प्रतिद्वंद्वी कंपनी बेल लेबोरेट्रीज के दफ्तर में की थी.
आज आपके हाथ में 172 ग्राम का Iphone14 है पर वह पहला फोन 1.1 किलोग्राम वजन का था.
94 साल के कूपर के मुताबिक, उस फोन में ना कैमरा था और ना आज की तरह मैसेजिंग सर्विस.
10 घंटे चार्ज करने के बाद वह फोन 12 घंटे बैटरी बैकअप देता था, पर टॉकिंग टाइम 30 मिनट ही था.
Motorola DynaTAC 8000x के उस प्रोटोटाइप का असल संस्करण 11 साल बाद 1984 में लॉन्च हुआ था.
तब उसकी कीमत 3,995 डॉलर (उस समय करीब 40 हजार भारतीय रुपये) रखी गई थी, ये बेहद हिट हुआ था.
कूपर ने ही Cooper's Law ईजाद किया था, जो स्पेक्ट्रम इंजीनियरिंग में बेहद अहम माना जाता है.
Next:
Kim Cotton कौन हैं, Men's Cricket में क्यों हो रही है इस महिला की चर्चा
Click To More..