Oct 31, 2023, 08:08 AM IST

आजादी के समय कौन था भारत का सबसे अमीर आदमी

DNA WEB DESK

तमाम हमलों और विदेशी शासन के बावजूद भारत पैसों के मामले में बहुत गरीब कभी नहीं हुआ

आजादी के समय भले ही कई क्षेत्रों में कई समस्याएं थीं लेकिन कारोबारी अपना काम ठीक से जमा रहे थे

उस समय बिरला और टाटा जैसे व्यापारियों ने अहम प्रोजेक्ट शुरू किए और भारत को नई दिशा

क्या आप जानते हैं कि भारत की आजादी के समय देश का सबसे अमीर शख्स कौन हुआ करता था?

इस शख्स का नाम मीर उस्मान अली खान उर्फ आसफ जाह 7 था

मीर उस्मान अली खान को हैदराबाद के आखिरी निजाम के रूप में भी जाना जाता है

भारत के सबसे अमीर शख्स में शुमार रहे उस्मान दुनिया के अमीरों में गिने जाते थे

उस समय मीर उस्मान अली खान की संपत्ति लगभग 17.47 लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी

मीर उस्मान खान को हैदराबाद में किए गए उनके कामों के लिए भी हमेशा याद किया जाता था