Oct 30, 2023, 06:57 PM IST

समुद्र में महल, कार में जड़े हैं हीरे, कतर के 'अमीर' की दौलत जान दंग रह जाएंगे

DNA WEB DESK

भारत के 8 पूर्व सैनिकों को फांसी की सजा देने की वजह से इस वक्त भारत और कतर के संबंध तनावपूर्ण स्थिति में हैं. 

कतर के शेख तमीम इब्न हमाद अल थानी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में भी होती है. उनकी प्रॉपर्टी के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. 

शेख तमीम इब्न हमाद अल थानी, कतर के शासक और अमीर (Emir) और अरब के रईस व्यक्तियों में शुमार हैं.

कतर के अमीर आलीशान पैलेस, समुद्र में तैरते महल, जेट, बुगाती से लेकर रॉल्स रॉयस जैसी गाड़ियों समेत दुनिया के सबसे महंगे हीरे जैसी नायाब चीजों के मालिक है.

कतर के अमीर का एक पैलेस और वर्क प्लेस समुद्र के बीचों-बीच है जहां वह अक्सर काम करते हैं. इसकी कीमत अरबों में बताई जाती है.

इसके अलावा, कतर के अमीर पुश्तैनी पैलेस के भी मालिक हैं और वह परिवार के साथ दोहा के रॉयल पैलेस में रहते हैं.

दोहा के जिस रॉयल पैलेस में अमीर और पूरा राजसी परिवार रहता है वह दुनिया के सबसे महंगे महल में शुमार है. कहते हैं उसकी छतों पर सोने की कारीगरी है.

कतर के अमीर पेरिस सेंट जर्मन फुटबॉल टीम के भी मालिक हैं. इसी टीम से मेसी और नेमार जैसे स्टार खेल चुके हैं. खेलों में उन्होंने अरबों रुपये निवेश किया है.

कतर के शासक के पास रॉल्स रॉयस, बुगाती जैसी महंगी गाड़ियों के अलावा प्राइवेट जेट भी है. उनके परिवार के पास कई गोल्ड प्लेटेड और डायमंड स्टड कस्टमाइज गाड़ियां भी हैं.