Dec 31, 2023, 02:18 PM IST

राम मंदिर के लिए मुगलों के सैकड़ों सैनिक मार डालने वाला योद्धा

Nilesh

अयोध्या से 12 किलोमीटर दूर के सनेथू गांव के देवीदीन पांडेय ने राम मंदिर के लिए की थी जंग

देवीदीन और आसपास के लोगों ने राम मंदिर की रक्षा के लिए बाबर की सेना से लंबा संघर्ष किया

बाबर के खिलाफ लड़ाई के लिए इन लोगों ने खुद की 90 हजार सैनिकों की सेना बना ली थी

साल 1518 में इस सेना गुरिल्ला युद्ध लड़ा और बाबर के सैकड़ों सैनिक मार डाले

अब देवीदीन और गजराज सिंह के परिवार की सातवीं पीढ़ी इस गांव में रहती है

इस परिवार के पास एक तलवार भी है, उनका दावा है कि इस हथियार का इस्तेमाल उसी जंग में हुआ था

7 दिन चले इस युद्ध में बाबर की सेना की अगुवाई कर रहा था मीर बाकी

कहा जाता है कि देवीदीन पर पीछे से वार किया गया लेकिन तब तक वह 700 दुश्मनों को मार चुके थे

सिर पर ईंट मारे जाने के बावजूद पगड़ी बांधकर आखिरी सांस तक लड़ते रहे थे देवीदीन पांडेय