Oct 24, 2023, 08:56 PM IST

हिमाचल प्रदेश में कैसे बसे दलाई लामा

DNA WEB DESK

हिमाचल प्रदेश आज के समय भारत में बौद्ध लोगों का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है

धर्मशाला का मैकलॉडगंज इलाका भारत का मिनी तिब्बत भी कहा जाता है

चीन और तिब्बत से आए शरणार्थियों के लिए जाना जाता है मैकलॉडगंज

बौद्धों के सबसे बड़े धर्म गुरु दलाई लामा भी मैकलॉडगंज में ही रहते हैं

1959 में तिब्बती लोगों ने चीन के शासन के खिलाफ शुरू किया था विद्रोह

फिर चीन ने प्रदर्शनकारियों को कुचलना शुरू किया तो वहां से भागकर भारत आ गए थे दलाई लामा

दलाई लामा और बाकी लोगों ने भारत में शरण मांगी और भारत ने उनकी मांग स्वीकार कर ली

अब मैकलॉडगंज से ही तिब्बत के हित में आवाज उठाते रहते हैं तिब्बती शरणार्थी

हालांकि, चीन इसका लगातार विरोध करता है क्योंकि वह तिब्बत को अपना हिस्सा बताता है