Jun 28, 2023, 08:55 PM IST

भारत में लेना है स्विट्ज़रलैंड का मजा, ये जगहें है परफेक्ट  

Kavita Mishra

स्विट्जरलैंड दुनिया के खूबसूरत देशों में से एक है. जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. 

स्विट्जरलैंड में घूमने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. 

अगर आप भारत में ही स्विट्ज़रलैंड का मजा लेना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसी ही जगह के बारे बातएंगे. 

आइए जानते हैं कि भारत की किन जगहों पर आप स्विट्ज़रलैंड जैसा मजा ले सकते हैं. 

खजियार -  हिमाचल प्रदेश में खजियार एक बहुत सुंदर हिल स्‍टेशन है.  यहां की खूबसूरती को देखकर आपको स्विट्जरलैंड की याद आ जाएगी. 

कश्‍मीर- अगर आप स्विट्जरलैंड नहीं जा पा रहे हैं तो कश्‍मीर में जाकर स्विट्जरलैंड का मजा जरूर ले सकते हैं.

औली- औली भारत के टॉप स्कीइंग डेस्टिनेशन में से एक है. यह उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्‍टेशन है.

कौसानी - इस जगह की तुलना राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी ने स्विट्जरलैंड से की थी.  यह उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित है.

बरोट वैली - खूबसूरत नजारों के बीच यह जगह स्विट्जरलैंड जैसा एहसास कराती है. यह जगह हिमाचल प्रदेश में है.