Aug 9, 2024, 08:11 PM IST

क्यों 5 साल रुका रहा शाहजहां और मुमताज का निकाह?

Sumit Tiwari

जब कभी प्रेम और समर्पण की बात होती है तो ताजमहल को जरूर याद किया जाता है. 

शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था. 

शाहजहां और मुमताज एक दूसरे से पहली बार आगरा के मीना बाजार में मिले थे.

लेकिन क्या जानते है कि शाहजहां और मुमताज महल का विवाह 5 साल तक रुका रहा था. 

दरअसल शाहजहां और मुमताज की मंगनी 1607 में हुई थी. इस समय शाहजहां 20 साल के थे. 

मंगनी के बाद इन दोनों की शादी 5 साल तक रुकी रहीं क्योंकि निकाह की सही तारीख नहीं निकल पा रही थी. 

मुमताज और शाहजहां का निकाह 1612 में हुआ था. शादी के कुछ साल बाद ही मुमताज का निधन हो गया था. 

शाहजहां और मुमताज की एक बेटी भी थी जिसका नाम गौहरा बेगम था.