Nov 2, 2024, 07:03 PM IST
भारत के राजघरानों की इन 3 चीजों ने अंग्रेजों को किया था प्रभावित
Smita Mugdha
भारत में अंग्रेजों ने 200 साल के करीब राज किया और इस दौरान उन्होंने भारतीय समाज को करीब से देखा था.
भारत में अंधविश्वास, गरीबी और दूसरी कई ऐसी चीजें थीं जिसका अंग्रेज काफी मजाक भी उड़ाते थे.
अंग्रेज अधिकारियों को शासन-प्रशासन के सिलसिले में राजाओं-नवाबों को भी करीब से जानने का मौका मिला था.
भारतीय रियासतों और राजघरानों की कुछ चीजों ने अंग्रेजों को काफी प्रभावित किया था और कई इतिहासकारों ने इसका जिक्र किया है.
अंग्रेजों को लिए भारतीय राजघरानों की शानो-शौकत और नौकरों की फौज देखना हैरानी का सबब हुआ करता था.
राजाओं और नवाबों के लिए शासन की कमियों के बावजूद भी लोगों का उत्साह और वफादारी देख अंग्रेज हैरान रहते थे.
भारतीय राजघरानों की महिलाओं के रहन-सहन का तरीका और सोने-हीरे के गहने देख भी अंग्रेज अधिकारी प्रभावित होते थे.
अंग्रेजों को भारतीय राजाओं के आलीशान महल और इमारतों ने भी काफी प्रभावित किया था.
रोनाल्ड हयाम की पुस्तक अंडरस्टैंडिंग द ब्रिटिश एम्पायर जैसी किताबों में अंग्रेजों के भारत को लेकर विचारों पर काफी लिखा गया है.
Next:
इस तवायफ के लिए मुगल और अंग्रेजों में हुआ था खूनी संघर्ष
Click To More..