Jul 2, 2024, 10:17 PM IST

तवायफों के श्रृंगार में होती थी इन 3 चीजों की मनाही

Smita Mugdha

तवायफों के जीवन में साज-श्रृंगार और सजने-संवरने का बहुत महत्व था जिसमें वह घंटो लगाया करती थीं. 

तवायफों के श्रृंगार में गहनों से लेकर आलता, मेहंदी जैसे पारंपरिक श्रृंगार की सभी चीजें मौजूद होती थीं. 

हालांकि, आपको शायद ही पता हो कि तवायफ अपने श्रृंगार में 3 चीजों का इस्तेमाल नहीं करती थीं. 

दरअसल मशहूर तवायफ अपने किसी खास नवाब या जमींदार या ऐसे ही धनी लोगों के नाम से जानी जाती थीं. 

लेकिन यह रिश्ता पारंपरिक पति-पत्नी का नहीं होता था और इसकी सामाजिक मान्यता गृहस्थ जीवन की नहीं थी. 

लेखिका सबा दीवान ने लिखा है कि तवायफों के श्रृंगार में सुहाग चिह्न जैसे कि हल्दी, कुमकुम, मंगलसूत्र वगैरह का स्थान नहीं होता था.

तवायफ अपने श्रृंगार में इन चीजों को शामिल नहीं करती थीं लेकिन वह नए तरह के सजने-संवरने की चीजें सीखती थीं. 

कपड़ों से लेकर जेवर और हेयरस्टाइल तक में तवायफ नई तरह के प्रयोग करती थीं जो चर्चा में भी रहता था. 

तवायफों की जिंदगी में सुंदर कपड़े और महंगे जेवर के साथ ही बनाव-सिंगार का बेहद महत्वपूर्ण स्थान था.