Sep 30, 2023, 10:42 PM IST

ये हैं भारत की 4 शापित नदियां, पानी पीना तो दूर नाम तक लेने से डरते हैं लोग

DNA WEB DESK

भारत में नदियों को पवित्र दर्जा दिया गया है और गंगा-यमुना समेत कई ऐसी नदियां हैं जिनकी पूजा तक की जाती है. 

गंगा को देश की पवित्र नदी का दर्जा मिला है और किसी भी बड़े धार्मिक कार्य में गंगाजल की जरूरत होती है. 

हालांकि, शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नदियों को पवित्र दर्जा देने वाले देश में कुछ नदियों को शापित नदी के तौर पर जाना जाता है. 

इन शापित नदियों के बारे में कई किवंदतियां और लोककथाएं प्रचलित हैं जिसे लोग आज तक सच मानते हैं.

जानें भारत की ऐसी ही 4 शापित नदियों के बारे में जिसके कहर से लोग डरते हैं और इन नदियों के पानी का इस्तेमाल किसी शुभ काम में नहीं होता है.

सबसे पहले नाम आता है कर्मनाशा नदी का जो बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती इलाके में बहती है. इस नदी का पानी सिंचाई समेत किसी और काम के लिए इस्तेमाल नहीं होता है.

चंबल नदी को भी शापित नदी माना जाता है और इसके बारे में कहा जाता है कि यह जानवरों के खून से बनी नदी है और आज तक लोग इससे डरते हैं.

बिहार के गया जिले में बहने वाली फल्‍गु नदी के बारे में लोगों की राय है कि इस नदी को सीता माता ने श्राप दिया था और इसे भी शापित नदी मानते हैं.

बिहार में बहने वाली कोसी नदी अपने प्रलयकारी बाढ़ और बार-बार रास्ता बदलने की वजह से शापित नदी के तौर पर मानी जाती है.