May 12, 2024, 10:23 PM IST

ये हैं मध्य प्रदेश के 5 सबसे खूबसूरत किले

Anamika Mishra

गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में आप भी किसी रोमांचक जगह जाने की सोच रहे होंगे.

आज हम आपको मध्य प्रदेश के सबसे मशहूर और खूबसूरत किलों के बारे में बताते हैं.

ग्वालियर का किला मध्य प्रदेश का सबसे मशहूर किला है. ये किला लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है.

ग्वालियर का किला 3 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें कई स्मारक और महल बने हुए हैं.

ओरछा के किले का निर्माण 16वीं शताब्दी में हुआ था और इसमें कई भव्य महल और मंदिर बने हैं. 

यहां बना जहांगीर महल किले की प्रमुख संरचना में से एक है और मुगलकालीन वास्तुकला का एक उत्कृष्ट नमूना है. 

महेश्वर का किला नर्मदा नदी के किनारे बना हुआ है और इसे अहिल्या किले के नाम से भी जाना जाता है. 

मांडू में स्थित जहाज महल अपने जहाज शेप के लिए जाना जाता है. महल को रानी रूपमती और बाज बहादुर की याद में बनाया गया था.

असीरगढ़ किला बुरहानपुर जिले के सतपुड़ा पहाड़ियों पर स्थित है. यह किला अपने भव्य और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है.