May 4, 2024, 09:53 PM IST

मेनका-रंभा से भी ज्यादा खूबसूरत थीं ये 6 राजपूत रानियां

Kuldeep Panwar

किसी महिला की खूबसूरती का पैमाना शायद ही तय हो सकता है, पर भारतीय इतिहास में राजपूत रानियों की खूबसूरती का बहुत जिक्र हुआ है.

कई राजपूत रानी इतनी खूबसूरत थीं कि राजदरबारों के भाट-चारणों ने अपनी कविताओं में उन्हें स्वर्ग की अप्सराओं मेनका-रंभा से भी ज्यादा सुंदर बताया है.

हम आपको उन 6 खूबसूरत राजपूत रानियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें भारतीय इतिहास की सबसे ज्यादा खूबसूरत महिलाओं में शुमार किया जाता है.

चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी को सबसे ज्यादा खूबसूरत राजपूत रानी माना जाता है, जिनकी सुंदरता शीशे में देखकर ही अलाउद्दीन खिलजी दीवाना हो गया था.

मेवाड़ की रानी कर्णावती की सुंदरता की चर्चा भी बहुत ज्यादा होती है. कर्णावती राणा सांगा जैसे शूरवीर की पत्नी और महाराणा प्रताप की दादी थीं.

रानी रूपमती की खूबसूरती की भी बेहद चर्चा होती है. मांडू की रानी के नाम से मशहूर रूपमती मालवा के सुल्तान बाज बहादुर की पत्नी थीं.

त्रिपुरा की रानी मृणालिनी भी बेहद सुंदर थीं. मृणालिनी देवी को अपने राज्य की संस्कृति और कला को आगे बढ़ाने के लिए याद किया जाता है.

बीकानेर की महारानी रत्नावती भी बेहद सुंदर थीं, लेकिन उन्हें एक श्राप के लिए ज्यादा याद किया जाता है, जो उनकी मौत का कारण बना था.

अजमेर-दिल्ली की रानी संयोगिता की कहानी तो सबसे चर्चित है. पृथ्वीराज चौहान ने उनका स्वयंवर से हरण किया था तो उनके पिता जयचंद ने मोहम्मद गौरी को हमले के लिए बुलाया था.

DISCLAIMER: ये सब रानियां अपनी सुंदरता ही नहीं अपनी ऐतिहासिक अहमियत के कारण भी याद की जाती हैं. इनके जरिये DNA HINDI का मकसद किसी को बदसूरत या कमतर दिखाना नहीं है.