Aug 26, 2023, 09:45 PM IST

सौरमंडल के ये हैं 8 सबसे ऊंचे पर्वत, ऊंचाई जान दंग रह जाएंगे

DNA WEB DESK

माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से तो हम परिचित हैं. जानें सौर मंडल के 8 और ऊंचे पर्वतों के बारे में.

ओलंपस मॉन्स मंगल ग्रह का सबसे ऊंचा पर्वत और सबसे बड़ा ज्वालामुखी है. इसकी ऊंचाई 21. किमी. है.

क्षुद्रग्रह वेस्टा पर स्थित रियासिल्विया मॉन्स दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत है. इसकी ऊंचाई 20 से 25 किमी. के बीच मानी जाती है.

शनि का चंद्रमा या इपेटस का भूमध्यरेखीय कटक की चोटियां 20 किमी से ज्यादा ऊंची हैं.

एस्क्रेअस मॉन्स मंगल ज्वालामुखी पर है और इसकी ऊंचाई 18.2 किमी. तक है.

बूसौले मोंटेस को बृस्पति का चंद्रमा भी कहते हैं. इसमें 3 ढलान हैं और 17.2 किमी इसकी ऊंचाई है. 

अर्सिया मॉन्स भी मंगल ग्रह का दूसरा सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है. इसकी ऊंटाई 17.7 किमी से 18 किमी तक है.

पावोनिस मॉन्स भी मंगल ग्रह पर है और यहां भी ग्लेशियर होने के अनुमान हैं. इसकी ऊंचाई 14 किमी. तक है.

एलीसियम मॉन्स भी मंगल ग्रह पर है और इसकी ऊंचाई 14.1 किमी. तक है.