Apr 28, 2024, 08:38 PM IST

टिकट पर लिखे इन कोड से जानें, आपकी वेटिंग कंफर्म होगी या नहीं

Rahish Khan

त्योहारों के सीजन में ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. ज्यादातर वेटिंग लिस्ट में ही नंबर आता है.

वेटिंग टिकट इसलिए दी जाती है कि अगर कोई कंफर्म टिकट वाला यात्री अपनी टिकट रद्द कर दे तो उसकी सीट वेटिंग लिस्ट वाले दे दी जाती है.

लेकिन सवाल ये है कि यात्री को कैसे पता चलेगा की उसको सीट मिलेगा या नहीं. इसके लिए यात्री को अपने टिकट पर लिखे कोड को चेक करना होगा.

दरअसल, वेटिंग टिकट पर RLWL, GNWL, PQWL, RSWL और TQWL जैसे कोड लिखे होते हैं.

RLWL का मतलब है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट. इस टिकट के कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. यह छोटे स्टेशनों का बर्त कोटा होता है.

RLWL

जीएनडब्ल्यूएल का मतलब होता है जनरल वेटिंग लिस्ट. इसके कंफर्म होने के चांस भी अधिक होते हैं. यह वेटिंग लिस्ट में सबसे कॉमन कोड है.

GNWL

पीक्यूडब्ल्यूएल यानी पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने के चांसेस बहुत कम होते हैं. ये उन यात्रियों को मिलता है जो लंबी दूरी पर दो स्टेशनों के बीच यात्रा करता है.

PQWL

रोड साइड वेटिंग लिस्ट (RSWL) कोड लिखे गए कोड पर भी टिकट कंफर्म होने की संभावना बहुत कम होती है.

RSWL

जब कोई यात्री तत्काल टिकट बुक करता है तो उसे टीक्‍यूडब्‍ल्‍यूएल टिकट जारी दिया जाता है. इसके भी कंफर्म होने के बहुत कम चांस होते हैं. 

TQWL