Apr 19, 2024, 12:32 PM IST

गंगा किनारे के इस किले ने चकनाचूर किया था मुगल बादशाह का घमंड

Smita Mugdha

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर से 40-45 किलोमीटर दूर चुनार का किला है जिसका भारतीय इतिहास में खास महत्व है.

आज यह ऐतिहासिक महत्व का किला खंडहर में तब्दील हो गया है. 

इस किले का ऐतिहासिक महत्व इससे समझ सकते हैं कि इसने मुगल तख्त के घमंड को चकनाचूर किया था.

इस किले को जीतने के लालच ने हुमायूं को भारत से लौटने पर मजबूर कर दिया था.

1536 में हुमायूं ने चुनारगढ़ किले पर हमला किया और शेरशाह सूरी से किला कब्जा करने में कामयाब रहा. 

शेरशाह सूरी ने इस हार का बदला लेने की ठानी और चौसा के युद्ध में हुमायूं को हराकर उसे भारत से भागने पर मजबूर किया था. 

इस किले पर इसके बाद शेरशाह सूरी और फिर उसके बेटे इस्लाम शाह का कब्जा रहा था.

1575 में अकबर ने इस किले को फिर से हासिल किया और वापस मुगल सल्तनत का हिस्सा बना लिया था.

आज इस किले की ऐतिहासिक भव्यता की गवाही खंडहरों में ही नजर आती है.