Oct 19, 2024, 02:51 PM IST

काले जादू की राजधानी है ये भारतीय गांव

Kuldeep Panwar

काला जादू को लोग शैतान का जादू मानते हैं, जो बुरी आत्माओं से जुड़ा होता है. इस सबसे ताकतवर जादू को हर कोई सीखना चाहता है.

भारत के कई इलाकों में काला जादू बेहद पॉपुलर है, लेकिन असम में एक गांव ऐसा भी है, जिसे काला जादू की राजधानी कहा जाता है. 

इस गांव में सदियों से लोग देश-विदेश के दूर-दूर बसे इलाकों से काला जादू सीखने के लिए ऐसे आते हैं, मानो स्कूल में डिग्री लेने जा रहे हैं.

पूरी दुनिया में काला जादू के लिए मशहूर असम के इस गांव का नाम मायोंग है, जहां का काला जादू बेहद पॉवरफुल माना जाता है.

असम की राजधानी गुवाहटी से महज 40 किमी दूर मौजूद मायोंग गांव के बारे में मान्यता है कि यहां का बच्चा-बच्चा काला जादू जानता है.

मायोंग का नाता महाभारत काल में भीम और हिडिंबा के पुत्र घटोत्कच से माना जाता है. यहां के लोग घटोत्कच को अपना राजा मानते हैं.

मान्यता है कि महाभारत की लड़ाई में शामिल होने से पहले घटोत्कच ने यहीं पर काली शक्तियों की पूजा करके जादुई शक्तियां हासिल की थीं.

मायोंग बेहद छोटा सा गांव हैं, लेकिन काले जादू के लिए मशहूर होने के कारण इस गांव में विदेशों से भी बहुत सारे लोग घूमने के लिए आते हैं.

असम में मान्यता है कि मायोंग गांव के लोग काले जादू में इतने माहिर हैं कि वे इंसान को जानवर बनाने तक के टोटके जानते हैं.

हालांकि यह भी मान्यता है कि यहां के लोग काले जादू का इस्तेमाल किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं करते हैं. इसकी उनके यहां मनाही है.

यहां लोग शरीर का दर्द दूर करना जानते हैं. इसके इलाज के लिए भी यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं और उनका इलाज भी किया जाता है.

दर्द वाली जगह पर वे लोग तांबे की प्लेट रखकर प्रेस करते हैं और दर्द दूर हो जाता है. उनका मानना भूत-प्रेत उनकी सहायता करते हैं.