Aug 8, 2024, 04:52 PM IST
अमीर विधवाओं को फंसाकर शादी करता था ये राजा
Kuldeep Panwar
आपने राजाओं के अजब-गजब शौक सुने होंगे. आज हम जिस राजा के बारे में आपको बताएंगे, उसे विधवा महिलाओं को पटाकर उनसे शादी करने का शौक था.
दरअसल छोटी सी रियासत के इस राजा ने इसी शौक के जरिये दूसरे राजाओं की विधवाओं से विवाह किए और उनके राज्य कब्जाकर खुद को बड़ा शहंशाह बना लिया था.
इस राजा का नाम फरीद था, जिसे इतिहास मुगलों को हराकर दिल्ली की सल्तनत कब्जाने वाले शेरखान उर्फ शेरशाह सूरी के नाम से जानती है.
शेरशाह का परिवार अफगानिस्तान से भारत आया था. यहां उन्हें इनाम में जौनपुर के पास छोटी सी रियासत का जागीरदार बनाया गया था.
फरीद को एक बार शिकार के दौरान तलवार से शेर के दो टुकड़े कर देने के कारण शेरखान और शेरशाह का खिताब मिला था.
पिता की जगह फरीद के जागीरदार बनने के समय मुगल बादशाह बाबर ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहीम लोदी को मारकर मुगल सल्तनत शुरू की थी.
मुगल सल्तनत बनने से हर तरफ अफरातफरी मची थी. खासतौर पर मुगलों के आगमन से अफगान सरदारों में खलबली का माहौल था.
फरीद ने मौके का फायदा उठाकर अफगान सरदारों को अपने नेतृत्व में एकजुट करना शुरू किया. उसने धीरे-धीरे पूरा बिहार कब्जा लिया.
शेरशाह को एक खास शौक था. यह शौक चुनिंदा अमीर विधवा महिलाओं के साथ प्रेम संबंध बनाकर उनके साथ शादी करने का था.
वह ऐसी विधवा रानियों को तलाशता था, जिन्हें पति की मौत के बाद उनके संबंधियों से राज्य बचाने के लिए संरक्षण और सहायता की जरूरत होती थी.
शेरशाह ने बहुत सारे राजाओं की विधवाओं को पटाकर उनके साथ विवाह किया और उनके राज्य अपने राज्य में शामिल कर ताकत बढ़ाई थी.
शेरशाह ने जब चुनार के किले में छिपे मुगल बादशाह हुमायूं को हराने के लिए वहां हमला किया तो उस किले का कमानदार मारा गया था.
चुनार किले के कमानदार की मौत के बाद शेरशाह ने उसकी विधवा लाड मलिका के साथ शादी की. इससे चुनार का किला उसका हो गया.
चुनार के किले में हुमायूं पर जीत के बाद ही शेरशाह ने खुद को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया था और सूरी की उपाधि हासिल की थी.
शेरशाह ने मियां मुहम्मद काला पहाड़ की विधवा और गाजीपर के नसीर खान नूहानी की विधवाओं से शादी करते हुए उनकी रियासत कब्जा ली थी.
बिहार का शासक भी शेरशाह सूरी एक ऐसे ही रिश्ते से बना था. शेरशाह ने बिहार के शासक मुहम्मद शाह की विधवा दूदू से शादी की थी.
Next:
लाल किले में कहां बहती है जन्नत की नदी
Click To More..