Aug 3, 2024, 10:47 AM IST

'घूंघट' क्यों पहनता था ये मुगल बादशाह

Aditya Prakash

इतिहास में इस बात का जिक्र है कि मुगल बादशाह हुमायूं वह पर्दा करता था. 

दरअसल बादशाह हुमायूं के दौर में एक पर्दा दरबार का आयोजन होता था.

इस दरबार की शुरुआत मुगल बादशाह हुमायूं ने ही करवाई थी.

इतिहासकारों का मनना है कि इसकी शुरुआत बादशाह और प्रशासन के बीच सुरक्षा को लेकर कराई गई थी.

हुमायूं पर्दे के भीतर से दरबार में मौजूद लोगों से बात करता था. बगौर पर्दे के वो चुनिंदे लोगों से ही मिलता था.

पर्दा दरबार के दौरान वो कभी घूंघट तो कभी पर्दानुमा कपड़ों से अपना सर ढकता था.

हुमायूं के बाद अकबर ने इस पर्दा दरबार को खत्म कर दिया था.