Apr 30, 2024, 02:18 PM IST

अय्याशी में बादशाह से आगे थी ये मुगल रानी, सोने के पंखे से खाती थी हवा

Smita Mugdha

मुगल रानियों की अय्याशी और शाहखर्ची भी किसी लिहाज से ताकतवर बादशाहों से कम नहीं थी. 

मुगल सल्तनत की सबसे ताकतवर मल्लिका में शुमार नूरजहां के शाहखर्ची के बारे में कई किस्से हैं. 

इतिहासकार इंदु सुंदरसेन ने अपनी किताब में लिखा है कि नूरजहां का जलवा हरम तक नहीं बल्कि राजकाज में भी था. 

जहांगीर पर नूरजहां का काफी प्रभाव था और बादशाह रहते हुए उसने उसे महल, जागीरों के साथ भारी मात्रा में सोना भी दिया था. 

नूरजहां की शाहखर्जी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि सोने-चांदी से बनी चीजों को वह रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करती थी.

जहांगीर ने अपने राजा रहते हुए नूरजहां के शौक को देखते हुए उसके लिए सोने से नक्काशी किया एक पंखा बनवाया था. 

नूरजहां ने अपने नाम से सोने और चांदी के सिक्के भी चलाए थे. 

नूरजहां वास्तुकला की भी अच्छी जानकारी थी और अपने दौर में महल की साज-सज्जा में काफी बदलाव किए थे.

जहांगीर की मौत के बाद नूरजहां की ताकत कम होती गई और आखिरी में उसकी मौत लाहौर में हुई थी.