Oct 23, 2024, 01:15 PM IST

भारत की वो जगह, जो कहलाता है ब्राह्मणों का शहर

Akanchha Singh

भारत के हर शहर का अपना एक इतिहास होता है. 

लोगों को इतिहास के बारे में जानना भी अच्छा लगता है 

इसी में से एक शहर ऐसा है, जिसे ब्राह्मणों का शहर कहा जाता है.

राजस्थान का भारत के खूबसूरत और पर्यटन स्थल वाले राज्यों में गिनती होती है.

राजस्थान घूमने के लिए लोग देश विदेश से आते हैं.

वहीं राजस्थान का एक शहर है जोधपूर, जिसे The Blue City Of Jodhpur के नाम से भी जाना जाता है.

जोधपुर का एक इलाका है, जिसे ब्रह्मपुरी  कहा जाता है. ये एक पहाड़ी पर स्थित है.

बता दें कि Blue City Of Jodhpur नाम ब्रह्मपुरी इलाके के नाम पर ही पड़ा है.

ब्रह्मपुरी का संस्कृत में मतलब होता है ब्राह्मणों का शहर.

यही कारण है कि जोधपुर को ब्राह्मणों का शहर कहा जाता है.