Jul 17, 2024, 07:28 PM IST

ऐसा गांव जहां रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई रहती है सूनी

Sumit Tiwari

हर साल सावन मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. 

भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक ये त्योहार इस साल 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा.

लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में एक ऐसा गांव है जहां रक्षाबंधन के त्योहार को 'काला दिन' के रूप में मनाया जाता है. 

गजियाबाद में मुरादनगर का सुराना गांव है. सुराना गांव में भाई की कलाई सूनी रहती है.

सुराना गांव के लोगों का मानना है कि रक्षाबंधन वाला दिन अपशकुन होता है.

गांव वालों के अनुसार “कई सौ साल पहले पृथ्वीराज चौहान के वंशज सोन सिंह यहां रहने आए थे. 

जब मोहम्मद गोरी को इस बात का पता चला तो उसने सोन सिंह समेत पूरे गांव को हाथी के पैरों तले कुचलवा दिया. 

ये घटना रक्षाबंधन के दिन घटी थी. तब से आज तक पूरे गांव में कोई भी ये त्योहार नहीं मनाता.

अपशकुन के बारें में लोगों ने बताया कि कई बार नई पीढ़ी ने रक्षाबंधन मनाने की कोशिश की.

तो उन लोगों के साथ कोई न कोई हादसा हुआ या फिर उनके परिवार में किसी न किसी की मौत हो गई.