Nov 27, 2023, 12:14 PM IST

जहां सिर झुकाते हैं मोदी और अंबानी, जानें उस मंदिर के खजाने में कितना सोना

DNA WEB DESK

PM नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान तिरुपति बालाजी मंदिर के भी दर्शन किए और यहां पूजा-अर्चना की.

पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में कापी वक्त बिताया और पूजा के बाद परिसर का भी भ्रमण किया था. 

पीएम मोदी पहले भी कई बार यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं. आइए जानते हैं कि दुनिया के सबसे धनी मंदिरों में शुमार इस मंदिर के पास कितनी संपत्ति है.

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के ट्रस्ट तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर की संपत्ति और वित्तीय लेन-देन की देखरेख करता है. 

ट्रस्ट ने श्वेतपत्र जारी करते हुए बताया कि ट्रस्ट के नाम करीब 2.5 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति है. 

इसके अलावा, ट्रस्ट के बैंकों में 16000 करोड़ रुपये के साथ-साथ 10.25 टन सोना और 2.5 टन सोने के आभूषण जमा हैं. 

ट्रस्ट ने बताया कि साल 2022-23 में 3,100 करोड़ का बजट पेश किया गया था, जिसमें से 668 करोड़ रुपये तो बैंकों से मिलने वाले ब्याज के ही थे.

मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि तिरुपति में भक्तों द्वारा चढ़ाए जा रहे नकद और सोने में लगातार वृद्धि हो रही है. 

ट्रस्ट द्वारा संपत्तियों का जो विवरण दिया गया है उनमें प्राचीन आभूषणों और कुछ गेस्ट हाउस को शामिल नहीं किया गया है.