Feb 15, 2024, 05:37 PM IST

कौन हैं इस्तीफा देने वाली मिमी चक्रवर्ती, जानें इसकी वजह

Nitin Sharma

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है.

मिमी चक्रवर्ती ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जादवपुर सीट से जीत हासिल की थी. मिमी  चक्रवर्ती नेता के साथ ही अभिनेत्री भी हैं. 

मिमी ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा ममता बैनर्जी को सौंप दिया है. इससे पहले भी मिमी ने इस्तीफा दिया था, लेकिन पार्टी प्रमुख ने स्वीकार नहीं किया था. 

मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा देने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर भी दी है. 

मिमी चक्रवर्ती बंगाली इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. मिमी का जन्म 11 फरवरी 1989 में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था.

मिमी चक्रवर्ती ने 2012 में फिल्म चैंपियन से करियर की शुरुआत की थी. वह अब तक 25 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

पिछले कुछ समय से अंदरखाने पार्टी नेता और मिमी चक्रवर्ती के बीच अनबन चल रही थी. उनके खिलाफ बयानबाजी भी की गई. 

इसी के बाद गुरुवार को अचानक ही मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

इसमें उन्होंने कहा कि "राजनीति मेरे लिए नहीं है. अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आप पर सवाल खड़े किए जाएंगे. किसी को बढ़ावा देना होगा. एक राजनेता होने के अलावा, मैं एक अभिनेत्री के रूप में भी काम करती हूं. मैं अपनी इच्छा से इस्तीफा दे रही हूं.