Dec 23, 2023, 01:20 PM IST
महाराणा प्रताप से राणा सांगा, 10 राजपूत राजा जिनसे खौफ खाते थे मुगल
Kuldeep Panwar
राजपूत राजाओं के साहस और वीरता की गाथाओं से भारतीय इतिहास की हर किताब भरी हुई है.
महाराणा प्रताप से मुगल सबसे ज्यादा घबराते हैं, उन्हें भारतीय इतिहास के 10 वीर योद्धाओं में भी रखा गया है.
पूरी जिंदगी मुगल बादशाह अकबर से लड़े महाराणा प्रताप की हल्दी घाटी की लड़ाई हर कोई जानता है.
मारवाड़ के शासक राव चंद्रसेन की सेना ने मुगल बादशाह अकबर की सेना 4 बार युद्ध में हराई थी.
मेवाड़ के राणा सांगा को युद्धों में हर अंग पर घाव मिले थे. उन्होंने बाबर के खिलाफ राजपूतों का नेतृत्व किया था.
राणा सांगा इकलौते राजा हैं, जिन्होंने बाबर और उससे पहले इब्राहिम लोदी को युद्ध में हराया था.
मारवाड़ के वीर दुर्गादास राठौड़ ने औरंगजेब को राजपूताने में इस्लाम का विस्तार नहीं करने दिया था.
मुगल सेना के चित्तौड़गढ़ किला घेरने पर हुए युद्ध में जयमल की वीरता के किस्से घर-घर में आज भी गाए जाते हैं.
मेवाड़ के राजा उदय सिंह भी मुगलों के खिलाफ वीरता दिखाने के लिए इतिहास में याद किए जाते हैं.
भरतपुर के महाराजा सूरजमल ने दिल्ली के लाल किले में मुगल बादशाह कई दिन तक बंद करके रखे थे.
बुंदेला राजा छत्रसाल से मुगल कांपते थे. वे इतने वीर थे कि औरंगजेब की बेटी जेबुन्निसां उन्हें प्यार कर बैठी थी.
महाराणा प्रताप के पुत्र अमरसिंह ने बादशाह जहांगीर को 17 युद्ध हराए. अकबर के काका सुल्तान खां की छाती कवच समेत भाले से भेद दी थी.
झाला मानसिंह ने युद्ध में महाराणा प्रताप का ताज सिर पर रखकर मुगल सेना गाजर-मूली जैसी काट दी थी.
Next:
इस मुगल राजकुमारी को हिंदू राजा से इश्क की मिली थी ये बड़ी सजा
Click To More..