Feb 19, 2024, 07:33 AM IST

यूपी के वे बाहुबली नेता जिनकी चुनावों में बोलती थी तूती

Kavita Mishra

उत्तर प्रदेश और नाम चुनाव का नाम आते ही आपको कई बाहुबली नेताओं का नाम याद आ जाता होगा.

आज हम आपको कुछ ऐसे नेताओं के बारे में बताएंगे, जिनकी यूपी इलेक्शन में तूती बोलती थी. 

अतीक अहमद- विधायक और सांसद रहे अतीक अहमद से एक वक्त पूरे राज्य की पुलिस भी घबराती थी. कई पार्टियों के साथ रहने वाले अतीक अहमद की पिछले साल जेल से बाहर हत्या कर दी गई थी. 

राजा भैया- प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया को लेकर तमाम तरीके की बातें कहीं जाती है. उनपर डीएसपी जिया उल हक की हत्या जैसे कई गंभीर आरोप हैं.

हरिशंकर तिवारी- 22 सालों तक गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले हरिशंकर तिवारी का नाम भी बाहुबली नेताओं में ही आता था. पिछले साल बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था. 

विजय मिश्रा- यूपी के भदोही जिले में ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे विजय मिश्रा को एक रेप केस में 15 साल की सजा सुनाई गई. विजय मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. 

मुख्तार अंसारी- पूर्वांचल राजनीति की बात आते ही मुख्तार अंसारी का नाम जरूर आता है. मऊ विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक मुख्तार अंसारी का नाम भी बाहुबली नेताओं में शुमार था. 

अमरमणि त्रिपाठी- उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली राजनेताओं में अमरमणि त्रिपाठी का नाम गिना जाता है. फिलहाल वो कवियित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. 

डीपी यादव- बाहुबली नेता डीपी यादव के नाम की कई राज्यों में धाक थी. शराब की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने खूब पैसा कमाया और फिर राजनीति में अपने पैर जमाकर अपना कद बढ़ाया.