Apr 16, 2024, 12:10 PM IST

'दरवाजे बाईं तरफ खुलेंगे' किसकी है Metro में आने वाली ये आवाज 

Kavita Mishra

करोड़ों यात्री मेट्रो में सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो के अलावा देश के कई राज्यों में भी मेट्रो चल रही है. 

जिससे लोग अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. आपने भी कई बार मेट्रो में सफर किया होगा. 

कुछ लोग तो रोज ही मेट्रो से यात्रा करते होंगे तो क्या आप इस सवाल का जवाब दे पाएंगे कि मेट्रो में आने वाली लड़की और लड़के की आवाज किसकी है?

अब आप सोच रहे होंगे कि यात्रा के दौरान तो आप सुनते ही होंगे कि 'गेट बाईं तरफ खुलेंगे' लेकिन यह नहीं पता कि ये आवाज किसने दी है तो चलिए आपको बताते हैं. 

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में हिंदी अनाउंसमेंट में जिस पुरुष कीआवाज़ आपको सुनाई देती है, वह शम्मी नारंग के द्वारा दी गई है. शम्मी नारंग आईआईटी दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

शम्मी नारंग ने दिल्ली मेट्रो, गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो, मुंबई मेट्रो, बैंगलोर मेट्रो, जयपुर मेट्रो और हैदराबाद मेट्रो रेल की सभी हिंदी इन-ट्रेन और इन-स्टेशन घोषणाओं में अपनी आवाज दी है.

मेट्रो में सुनाई देने वाली महिला की आवाज़ रिनी सिमोन खन्ना की है. उन्होंने दूरदर्शन पर वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया है.

दूरदर्शन पर उन्होंने एंकरिंग भी की थी. इंग्लिश भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है. जिसकी वजह से उन्होंने लंबे वक़्त तक दूरदर्शन पर काम किया.

रिनी खन्ना ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक किया है. इसके साथ दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान से जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है.