Apr 21, 2024, 11:40 PM IST

ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े पक्षी, वजन और हाइट जानकर चौंक जाएंगे आप

Rahish Khan

दुनिया में पक्षियों की लगभग 18,000 प्रजातियां हैं. इनमें कुछ तो इतने छोटे हैं कि मात्र 1.7 ग्राम वजन है.

वहीं, कुछ पक्षी इतने बड़े होते हैं कि जिनकी लंबाई भी 10 फीट और वजन 150 से 200 किलोग्राम तक होता है.

इनमें पहला नाम शुतुरमुर्ग Ostrich का है. जो 6 से 9 फीट (2.7 मीटर) तक ऊंचा और 157KG तक वजन का होता है.

Ostrich

यह दूसरी प्रजाति का शुतुरमुर्ग होता है, जो हॉर्न ऑफ अफ्रीका का निवासी है. इसे नीली गर्दन वाला शुतुरमुर्ग भी कहा जाता है. 

Somali Ostrich

दक्षिणी कैसोवरी भी विशाल पक्षी माना जाता है. इसकी ऊंचाई 5.5 फीट (2 मीटर) तक होती है. इसके तेज पंजे और गैंडे जैसे सींग होते हैं.

Southern Cassowary

एमु (Emu) भी लंबी गर्दन वाला पक्षी है. यह ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा पाया जाता है. इमू की लंबाई 6 फीट (1.9 मीटर) से अधिक होती है.

Emu

एम्परर पेंगुइन  101 पाउंड (46 किलोग्राम) वजन तक होता है. इसकी ऊंचाई 45 इंच (114 सेंटीमीटर) होती है.

Emperor Penguin

यह दक्षिण अमेरिका का मूल निवासी है. इनकी 5 फीट (1.5 मीटर) से भी ज्यादा होती है. यह छोटे जानवरों सहित कीडों का खाता है.

Greater Rhea

घरेलू टर्की आठवीं सबसे बड़ी जीवित पक्षी प्रजाति है. इसका वजन 39 किलोग्राम (86 पाउंड) होता है. यह कम दूरी तक उड़ने में सक्षम है.

Domestic Turkey

बौना कैसोवरी की लंबाई 39 से 53 इंच के बीच होती है. यह पूर्वी पापुआ न्यू गिनी में पाया जाता है. इसकी गर्दन नीले और सिर काले रंग का होता है.

Dwarf Cassowary