May 5, 2024, 05:12 PM IST

क्या हो अगर बीच रात में ही सूरज निकल आए, जानकर डर जाओगे!

Aditya Prakash

सूर्य धरती के लिए तापमान और प्रकाश का स्रोत है जिसका चक्कर हमारी पृथ्वी लगाती है.

यदि सूर्य दिन के बजाय बीच रात में अचानक से निकलता हुआ नजर आया तो इसका रूप विकराल होगा

अचानक रात को इसके निकलने का मतलब होगा कि सूर्य की स्थिति में कोई बड़े बदलाव हुए हैं.

यह एक बेहद भी असाधारण और भयावह घटना होगी.

इसका बहुत खतरनाक प्रभाव मानव जीवन पर पड़ेगा, यहां तक कि महज चंद सकेंडों में दुनिया तबाह भी हो सकती है.

हमारी धरती और उस पर रहने वाले सभी जीवों के अस्तित्व के लिए बेहद की जरूरी है कि सूर्य अपने मौजूदा स्वरूप में ही रहे.