May 4, 2024, 05:32 PM IST
जानें क्यों होते हैं कार की विंडशील्ड पर ब्लैक डॉट्स
Anamika Mishra
कई लोगों को कारों में घूमने का शौक होता है और लाखों लोग हर रोज कार में सफर करते हैं.
लेकिन कारों से जुड़ी कई जरूरी बातें अक्सर लोगों को मालूम नहीं होती हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि कार कि विंडशील्ड पर ब्लैक डॉट्स क्यों होते हैं.
कई लोगों को लगता है कि ये केवल एक डिजाइन है, लोकिन ऐसा नहीं है.
कार की खिड़कियों या विंडशील्ड में मौजूद इन ब्लैक रिम्स को फ्रिट्स कहा जाता है.
डॉट्स की मोटी काली लाइन्स विंडो ट्रांसपेरेंसी की तरफ स्मूद ट्रांजिशन बनाते हैं.
इन्हें एक खास हाफटोन पैटर्न में पोजिशन किया जाता है.
इसके बाद ये ब्लैक डॉट्स ट्रांसपेरेंसी की तरफ छोटे होते जाते हैं.
विजुअल इफेक्ट के अलावा इनका दूसरा काम टेम्परेचर कंट्रोल प्रोवाइड करना भी है.
Next:
नेपाल 100 के नोट पर छापेगा विवादित नक्शा, अपने बताएगा ये भारतीय इलाके
Click To More..