Nov 18, 2024, 06:39 PM IST

क्या है GRAP और कैसे करता है काम

Raja Ram

ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू की जाने वाली एक विशेष योजना है. यह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आधार पर विभिन्न स्तरों पर लागू किया जाता है.

AQI के बढ़ने के साथ जीआरएपी के तहत प्रतिबंध भी सख्त हो जाते हैं. आइए जानें, जीआरएपी के नियम और हर स्तर पर क्या-क्या कदम उठाए जाते हैं.

कब लागू होता है GRAP? GRAP तब लागू किया जाता है, जब किसी शहर में हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है.  इसका उद्देश्य प्रदूषण के प्रभाव को कम करना है. 

GRAP के चार स्तर जीआरएपी को चार स्तरों में बांटा गया है, जो हवा की गुणवत्ता पर निर्भर करते हैं

GRAP-1 में AQI 201-300 के बीच होता है, जो खराब श्रेणी में आता है.

GRAP-2 में AQI 301-400 के बीच होता है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. 

GRAP-3 में AQI 401-450 के बीच होता है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. 

GRAP-4 में AQI 450 से अधिक होता है, जिसे अत्यधिक गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. 

GRAP के तहत प्रदूषण स्तर बढ़ने पर निर्माण गतिविधियों, वाहनों, और प्रदूषणकारी ईंधन पर  प्रतिबंध लगाए जाते हैं.