Jul 31, 2024, 02:24 PM IST

Jaya Kishori को किसने दी 'किशोरी' की उपाधि, किस वजह से मिला ये नाम

Aman Maheshwari

कथावाचक जया किशोरी कथा सुनाने के खास अंदाज और भजन गाने के लिए जानी जाती है. जया किशोरी का असनी नाम जया शर्मा है.

वह मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी जानी जाती है. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज आपको बताएंगे की उन्हें किशोरी नाम किसने दिया.

जया किशोरी का जन्म गौड़ ब्राह्मण परिवार में राजस्थान के एक गांव में हुआ था. वह बचपन से ही अध्यात्म से जुड़ी हुई हैं.

7-8 साल की उम्र में ही उनका आध्यात्मिक सफर शुरू हो गया था. वह अपने दादाजी के साथ भगवान कृष्ण की कहानियां सुना करती थीं.

जया किशोरी के गुरु पंडित गोविंदराम जी मिश्रा हैं. बता दें कि, जया शर्मा को अपने गुरु से ही ‘किशोरी’ की उपाधि मिली है.

उन्हें यह नाम भगवान श्रीकृष्ण जी के प्रति अथाह प्रेम के कारण मिला. अब वह जया शर्मा की बजाय जया किशोरी के नाम से प्रसिद्ध हैं.

जया किशोरी को साध्वी संत कहलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वह खुद को साधारण लड़की ही मानती हैं.