Nov 7, 2024, 04:04 AM IST
क्या इंसान से तेज दौड़ता है किंग कोबरा
Kuldeep Panwar
किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में होती है, जिसका नाम सुनते ही लोगों के रौंगटे डर से खड़े हो जाते हैं.
किंग कोबरा भारत के 4 सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से है, जिसकी औसत आयु करीब 20 साल है, लेकिन वे इससे ज्यादा भी जिंदा रह सकते हैं.
किंग कोबरा की खासियत होती है कि वह लंबे समय तक बिना शिकार किए भूखा रह सकता है और उसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है.
किंग कोबरा पलक झपकने जैसी गति से शिकार करता है, लेकिन यदि उसके दौड़ने की तेजी की बात करें तो वह इंसान से भी ज्यादा तेज दौड़ता है.
किंग कोबरा दुनिया में सबसे तेज भागने वाले सांपों में है, जिसकी औसत स्पीड 3.33 मीटर प्रति सेकंड या 18 किमी प्रति घंटा आंकी गई है.
हालांकि दुनिया में सांपों की कुछ प्रजातियां ऐसी भी हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे किंग कोबरा से भी ज्यादा तेज गति से दौड़ते हैं.
किंग कोबरा के इंसान से भी ज्यादा तेज दौड़ने की गति के कारण यह सवाल उठता है कि क्या वे इंसानों का पीछा करते हुए दौड़कर काटते हैं.
यदि किंग कोबरा पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों की माने तो यह ही नहीं दुनिया का कोई भी सांप इंसानों को काटने के लिए नहीं दौड़ाता है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि आमतौर पर सांप इंसान को देखने के बाद उससे दूर भागते हैं. वे केवल डर या आत्मरक्षा में इंसान पर हमला करते हैं.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंसान से सामना होने पर सांप काटने के बजाय फुंफकार डराते हैं. ऐसे में उसे अकेला छोड़कर हट जाना चाहिए.
एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि यदि सांप से सामना हो जाए तो चुपचाप बिना शोर किए वहां से हट जाएं. दौड़ने की भी जरूरत नहीं है.
Next:
हड्डियों के बीच से यूरिक एसिड निचोड़ लेती हैं ये 8 चीज
Click To More..