Aug 30, 2024, 09:47 PM IST

क्या होता है जुजित्सु मार्शल आर्ट, जिसमें राहुल गांधी है एक्सपर्ट

Sumit Tiwari

बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मार्शल आर्ट सेशन का एक वीडियो सामने आया था.

इस वीडियों में वह मार्शल आर्ट करते और बच्चों को सिखाते नजर आ रहे हैं.

राहुल गांधी ने ये भी कहा है कि वह ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट और जिजुत्‍सु में ब्लू बेल्ट हैं.

लेकिन ये जिजुत्‍सु है क्या? वीडियो सामने आने के बाद इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. 

दरअसल  जिजुत्‍सु  एक जापानी मार्शल आर्ट की कला है. इसका उपयोग सेल्फ  डिफेंस के लिए किया जाता है.

इस तरह के मार्शल आर्ट की शुरुआत 17वीं सदी में जापान में हुई थी. जिसे टेकेनोउची हिसामोरी नाम के शख्स ने शुरू किया था.

जुजित्सु मार्शल आर्ट में हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसमें सिर्फ हाथ-पैरों का ही यूज होता है.

जुजित्सु के चार तत्व होते हैं जैसे-रक्षा करना, पलायन, नियंत्रण, और जमा करना.  

इस तरह के मार्शल आर्ट का उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं बल्कि स्वयं की रक्षा करना होता है.