Aug 21, 2024, 11:22 PM IST

शहजादियों के पास कोई मर्द न पहुंच सके, ऐसा क्या बंदोबस्त करते थे मुगल बादशाह?

Rahish Khan

मुगल काल के दौरान ऐसी कई शहजादियां रहीं जिन्होंने जिंदगी भर शादी नहीं की और जनता की सेवा में गुजार दी.

इनमें एक नाम शाहजहां की बेटी जहांआरा बेगम का था. जो ताउम्र कुंवारी रहीं, इसके पीछे भी कई तर्क दिए जाते हैं.

मुगल राज में शहजादियों के आसपास सख्त पहरा रहता था, ताकि कोई गैर मर्द आसपास पहुंच न सके.

इतिहासकारों की मानें तो शहजादियों के कमरों के आसपास 3 लेयर में सुरक्षा रखी जाती थी.

महिलाओं के हरम के बाहरी लेयर की सुरक्षा आम सैनिक संभाले थे. अंदर की सुरक्षा में सिर्फ हिजड़ों को रखा जाता था.

जहांआरा सबसे खूबसूरत मुगल शहजादी थी. इसलिए शाहजहां को उनकी सबसे ज्यादा फिक्र रहती थी.

जहांआरा को महल में रहने वाले एक शख्स से प्यार हो गया था. जिसे उनके भाई दारा शिकोह की देखभाल के लिए रखा गया था.

तमाम पहरे के बावजूद वह शख्स जब एक दिन जहांआरा से मिलने पहुंचा तो बादशाह को भनक लग गई.

जिसके बाद बादशाह ने उसे मरवा दिया. इसके बाद जहांआरा ने जिंदगी भर निकाह नहीं किया.