Aug 16, 2024, 11:04 PM IST

मुगल बादशाह की मौत के बाद हरम की औरतों के साथ होता था ऐसा बर्ताव  

Anamika Mishra

भारत में मुगल काल की स्थापना बाबर ने की और इसके बाद लगभग 300 सालों तक मुगलों ने भारत पर शासन किया. 

मुगल काल के साथ ही हरम की शुरुआत हुई, जहां बादशाह की बीवियां और दासियां रहती थीं. 

हरम में सिर्फ बादशाह को जाने की अनुमति थी, इसके अलावा यदि कोई हरम में जाता तो उसे मौत की सजा सुना दी जाती थी.

इन सभी नियमों के बीच क्या आपने कभी सोचा है कि मुगल बादशाह की मृत्यु के बाद उनकी बेगमें क्या करती थीं. 

बादशाह की मृत्यु हो जाने के बाद मुगल हरम का ख्याल वहां के नए शासक रखते थे.

मुगल बादशाह की मृत्यु के बाद रानियां को दरबार में आर्थिक मदद दी जाती थी. उन्हें पेंशन आदि की सुविधा प्रदान की जाती थी. 

अगर किसी बेगम की कोई संतान होती थी तो उन्हें शाही पदवी दी जाती थी और दरबार में एक सम्मानित स्थान दिया जाता था. 

कुछ रानियां आध्यात्मिक और धार्मिक जीवन व्यतीत करती थीं.

वहीं कुछ रानियां अपने बच्चों को गद्दी पर बैठने की कोशिश में लगी रहती थीं.