Jul 10, 2023, 12:03 AM IST

 कब और कैसे फटता है बादल, पढ़िए जवाब

Kavita Mishra

पहाड़ों पर बादल फटने की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती है.

क्या आप जानते हैं कि बादल कब और कैसा फटता है. अगर बादल फटता है तो क्या होता है? 

आज हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देंगे.

बादल फटना बारिश का चरम रूप होता है. बादल फटने के कारण इलाके में भारी से भारी बारिश का सामना करना पड़ता है. 

जिस इलाके में बादल फटने की घटना घटित होती है, वहां काफी कम समय में मुसलाधार से भी तेज बारिश होती है. 

बादल फटने की घटना अक्सर धरती से करीब 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर देखने को मिलती है.

बादल फटना' एक तकनीकी शब्‍द है. वैज्ञानिक तौर पर ऐसा नहीं होता कि बादल गुब्बारे की तरह या किसी सिलेंडर की तरह फट जाता हो.

बादल फटने की घटना तब होती है, जब भारी मात्रा में नमी वाले बादल एक जगह इक्कठा हो जाते हैं. 

ऐसा होने से वहां मौजूद पानी की बूंदें आपस में एक साथ मिल जाती हैं.