Jun 24, 2024, 02:09 PM IST

युद्ध में रानी की याद आने पर क्या करते थे राजा

Aditya Prakash

एक समय था जब देश-दुनिया में राजा और महाराजाओं का राज चलता था. वो दौर राजतंत्र का था.

उस जमाने में राजाओं के बीच खूब युद्ध हुआ करते थे. कई छोटे-मोटो युद्ध होते थे, वहीं कई बड़े और विनाशकारी युद्ध भी लड़े जाते थे.

उन्हें कई दफे दूसरे राजाओं से युद्ध करना पड़ता था, साथ ही कई दफे अंदर के बगावत को रोकने के लिए भी जंग में शरीक होना पड़ता था. युद्ध में शामिल होने पड़ता था.

दूसरे राजा के द्वारा आक्रमण करने की वजह से युद्ध होते थे, वहीं कई मर्तबा राजा खुद दूसरे के राज पर कब्जा करने के लिए युद्ध करते थे. 

इन सारी बातों के बीच एक ख्याल लोगों के मन में अक्सर आता है कि युद्ध के दौरान जब राजा को अपनी रानी की याद आती थी तब वो क्या करते थे.

ये सवाल लोगों के मन में उठना भी लाजमी है क्योंकि कई बार तो राजा वर्षों तक युद्ध में ही होते थे.

दरअसल रानी की याद आने पर राजा दो तरह की प्रक्रिया अपनाते थे.

एक तो वो किसी सिपाही के द्वारा रानी तक अपना खत पहुंचवाते थे. जिसमें उनका हाल-ए-दिल बयां होता था.

दूसरा कबूतर या किसी खास पक्षी का इस्तमाल कर रानी तक अपने दिल की बात पहुंचाते थे.