May 5, 2024, 11:42 AM IST

चार राज्यों से जुड़ा है भारत का ये इकलौता जिला

Kavita Mishra

भारत की सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अपनी संस्कृति, समृद्ध इतिहास और सरस-संस्कृति है.

हर राज्य की अपनी विशेषताएं हैं. किसी की गिनती सबसे बड़े राज्यों में होती है तो कुछ राज्यों की गिनती छोटे राज्यों के रुप में होती है. 

क्या आप जानते हैं कि भारत का ऐसा कौनसा जिला है, जिसकी सीमा चार राज्यों से जुड़ी है. 

ये देश का इकलौता ऐसा जिला है, जिसका नाम पीएम नेहरू ने ‘स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया’ रख दिया था.

उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला, जिसकी सीमा 4 राज्यों से होकर जाती हैं. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड है.

सोनभद्र का सोन नदी की वजह से पड़ा है, ये स्थान नदी के किनारे बसा हुआ है. सोन के अलावा रिहन्द, कनहर, पांगन आदि नदिया भी सोनभद्र से गुजरती हैं.

सोनभद्र इलाके में बॉक्साइट, चूना पत्थर,कोयला और सोना भी काफी मात्रा में खनन किया जाता है.

1989 से पहले सोनभद्र मिर्जापुर जिले में ही शामिल था लेकिन 1998 मे इसे अलग करके सोनभद्र नाम दिया गया.

सोनभद्र विंध्य और कैमूर की पहाड़ियों के बीच में बसा है और यही कारण है कि इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.