May 5, 2024, 11:00 AM IST

भारत के किस शहर में है सीता के कपड़ों के निशान

Kavita Mishra

रामायण के सबूत को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं. जिनमें से कुछ सच होते हैं. 

आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बातएंगे, जहां कहा जाता है कि वहां सीता के कपड़ों के निशान मौजूद हैं. 

उस शहर की धार्मिकता व ऐतिहासिकता को जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

हम बात करे रहे हैं, कर्नाटक के छोटे से शहर हम्पी का. हिंदू पौराणिक कथाओं में यह माना जाता है कि देवी पार्वती ने हम्पी की हेमकुंटा पहाड़ियों में एक योगिनी के रूप में जीवन बिताया था, ताकि शिव उनसे शादी करने के लिए राजी हो जाएं. 

रामायण में पम्पा-क्षेत्र का भी बहुत महत्व है. रामायण में जिस किष्किंधा की बात की गई है, वर्तमान में उसे हम्पी के नाम से जाना जाता है.

किष्किंधा कांड के अनुसार, अंजनाद्रि पर्वत के आसपास में पंपा सरोवर, बालि किला, मधुबन, ऋषिमुख पर्वत थे, जो वर्तमान समय में देखने को मिल जाएंगे।

हम्पी में तुंगभद्रा के दक्षिणी किनारे पर एक चट्टान पर सीता के कपड़ों के निशान बताए जाते हैं. 

कहा जाता है कि इस चट्टान के पास ही एक गुफा है, जहां सुग्रीव ने सीता के आभूषणों को सुरक्षा के लिए छिपाया था.

 जब भगवान राम और लक्ष्मण सीता की खोज में यहां आए थे, तब नदी के किनारे गुफा के पास सुग्रीव से उनकी मुलाकात हुई थी.