Sep 10, 2024, 03:33 PM IST

महाराणा प्रताप ने खाई थी कौन सी घास की रोटियां

Aditya Prakash

महाराणा प्रताप को लेकर कई सारी कथाएं प्रचलित हैं.

इन्हीं में से एक कथा घास खाने को लेकर भी है.

लोगों के जहन में ये बात अक्सर आती है कि आखिर वो किस तरह की घास की रोटियां खाते थे.

संघर्ष के दिनों वो जिस तरह की घास की रोटियां खाते थे, वो पोषण से भरपूर थीं.

महाराणा प्रताप की सेना ने अपामार्ग के घास और बीजों की रोटियां खाई थी.

इसे खाने के बाद लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती है.

इसके अलावा उनकी सेना ने लड़ाके रागी, कुरी, हमलाई, कोदों, कांगनी, चीना, लोयरा, सहजन से बनी खाद्य सामग्री भी खाते थे.