Jun 14, 2024, 11:44 PM IST

वो आम जो भारत में बिकता है 2.70 लाख रुपये प्रति किलो

Rahish Khan

फलों के राजा आम को दुनियाभर में पसंद किया जाता है.

गर्मी के मौसम में अलग-अलग क्वालिटी के आम बाजार में आने लगते हैं. 

दशहरी, लंगड़ा, चौसा और फजली समेत अन्य प्रजाति के आम पाए जाते हैं.

लेकिन क्या आप एक ऐसे आम के बारे में जानते हैं, जो सोना-चांदी से भी ज्यादा महंगा है.

इस आम को सिर्फ अमीर लोग ही खरीद सकते हैं. आम आदमी के बजट से तो ये कोसों दूर है.

हम बात कर रहे हैं मियाजाकी (Miyazaki mango price) की. यह आम 2.70 लाख रुपये प्रति किलो तक बिकता है.

जापान के मियाजाकी शहर में इस आम की बड़े पैमाने पर खेती होती है. इसलिए इसका नाम मियाजाकी रखा गया है.

900 ग्राम वजन वाले इस आम की कीमत भारत में 2.5 लाख से 3 लाख रुपये प्रति किलो तक है.

पिछले साल ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक शख्स ने Miyazaki mango  को उगाकर सबको चौंका दिया था.