Oct 4, 2024, 03:22 PM IST

कौन से मुसलमान थे मुगल?

Sumit Tiwari

भारत में इस्लाम मुगल शासकों के पहले ही आ चुका था. 

मुगलों ने भारत पर करीब 200 साल तक राज किया. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगल कौन से मुसलमान थे. 

भारत में मुगल शासन की शुरुआत 1526 ईस्वी में औत अंत 1858 ईस्वी में हुआ था.

मुगल साम्राज्य का आखिरी शासक बहादुर शाह ज़फ़र था.

ऐसा माना जाता है कि मुगल वंश के लोग तुर्क-मंगोल मूल के थे.

ये भी कहा जाता है कि मुगल शासक तुर्क और सुन्नी मुसलमान थे.

मुगल वंश के सभी शासक चंगेज खान और तैमूर वंश के थे.