जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति चर्चा में हैं. पति-पत्नी ने आज सुबह अक्षरधाम मंदिर में भी दर्शन किया.
आपको यह तो पता ही होगा कि अक्षता मूर्ति भारत के मशहूर बिजनेसमैन और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं और उनके पास भारत की नागरिकता है. ऐसे में आज आपको बताएंगे कि ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति के बच्चे कौन हैं.
ऋषि सुनक जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात अक्षता से हुई थी.
इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और साल 2009 में इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.
पीएम ऋषि सुनक और अक्षता की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं. ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति अक्सर अपनी बेटियों के साथ दिखाई देते हैं हालाकिं वह पब्लिक कार्यक्रमों में बेटियों को नहीं ले जाते हैं.
पीएम ऋषि सुनक अपनी बेटियों के बारे में कम ही बातचीत करते भी देखे जाते हैं. उन्होंने एक बार अपने बच्चों को लेकर कहा था कि उनके बच्चे उन्हें खूब व्यस्त रखते हैं.
पीएम सुनक ने नवंबर 2022 में कहा था कि वह अपनी बेटियों को अकेले बाहर भेजने से डरते हैं. उन्होंने कहा था कि महिला सुरक्षा का मुद्दा उनके लिए निजी तौर पर अहम है.
उन्होंने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर कहा था कि मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे बच्चे और अन्य लोग सुरक्षित तरीके से घूम-फिर सकें, हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए यही चाहते हैं.
पीएम सुनक बताया था कि उनकी बेटी कृष्णा 11 साल की होने पर लंदन स्थित अपना प्राथमिक स्कूल पैदल जाना चाहती थी. इस कारण, जुलाई में चांसलर के पद से सुनक के इस्तीफा देने से पहले उनका परिवार 11 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने फ्लैट को छोड़कर बेटी के स्कूल के पास रहने लगा.