Nov 22, 2024, 02:52 PM IST
किसने लाया भारत में शराब पीने का कल्चर
Akanchha Singh
शराब का इतिहास भारत में सदियों पुराना है.
शराब का कल्चर अलगअलग संस्कृतियों और शासकों के प्रभाव से आया है.
कई लोगों मन में एक सवाल रहता है कि आखिर मुगल या ब्रिटिश में से किसने शराब के कल्चर को भारत में लाया.
हिंदू धर्म के ऋग्वेद में मदिरा के अलग-अलग प्रकारों के बारे में बताया गया है. इसमें सोमा, सौवीर और मदिरा मुख्य रूप से है
ऐसा कहा जाता है कि पहले के समय में शराब का सेवन धार्मिक अनुष्ठानों पर सोमा रस के रूप में देवताओं को अर्पित करने के लिए किया जाता था.
लेकिन उस वक्त शराब या मदिरा का सेवन अधिक प्रचलित नहीं था. सोमा रस का सेवन केवल खास अवसरों पर ही था.
लेकिन उस वक्त शराब या मदिरा का सेवन अधिक प्रचलित नहीं था. सोमा रस का सेवन केवल खास अवसरों पर ही था.
वैसे को मुगल शासक अकबर ने शराब से खुद को दूर रखा था, लेकिन उनके महर में इसका सेवन किया जाता था.
जहांगीर के शासनकाल में शराब का सेवन और भी बढ़ गया.
वहीं शराब को व्यवसाय का रूप ब्रिटिश शाम्राज्य ने दिया है.
ब्रिटिश साम्राज्य ने भारत में शराब के उत्पादन पर कर लगा दिया और इसे मुख्य व्यावसायिक गतिविधि बना दिया गया.
Next:
खाना न मिलने पर अपने ही बच्चों को भोजन बना लेते हैं ये 4 जानवर!
Click To More..