Jul 20, 2023, 07:47 PM IST
मुगल बादशाह जिसने अपने ही पिता को कर लिया था कैद
Kavita Mishra
मुगलों ने देश पर कई वर्षों तक शासन किया है.
मुगल सल्तनत की शुरूआत बाबर ने की थी.
आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से मुगल बादशाह था, जिसने अपने पिता को ही कैद कर लिया था.
मुगल शासक औरंगजेब ने भारत पर करीब डेढ़ दशक तक शासन किया.
औरंगजेब ने सत्ता के लिए अपने पिता शाहजहां को बंदी बनाया और अपने भाइयों की हत्या कर दी थी.
शाहजहां ने अपनी जिंदगी के 8 साल कैद में गुजारे.
औरंगजेब को क्रूर शासकों में गिना जाता है.
Next:
वह मुगल बादशाह जो अपनी बेगम की याद में बनवा बैठा ताजमहल
Click To More..