Dec 7, 2023, 02:13 PM IST
बालकनाथ ने दिया संसद से इस्तीफा, क्या बनेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री
DNA WEB DESK
बाबा बालकनाथ की चर्चा सियासी गलियारों में जमकर हो रही है.
लोग उन्हें राजस्थान का भावी मुख्यमंत्री कह रहे हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि वे सीएम योगी जैसे तेवरों वाले हैं. उनकी तुलना भी हो रही है.
वह भी सीएम योगी की तरह संन्यासी हैं और नाथ संप्रदाय से आते हैं.
बाबा बालकनाथ रोहतक पीठ के महंत हैं.
अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं.
बालकनाथ 16 अप्रैल 1984 को अलवर जिले कोहराना गांव के एक यादव परिवार में पैदा हुए थे.
6 साल की उम्र में ही उन्होंने अध्यात्म की राह चुन ली.
बालकनाथ महंत चांदनाथ के साथ हनुमानगढ़ मठ चले गए और उनसे आध्यात्म की शिक्षा ली.
वह सीएम योगी की तरह की हिंदुत्व के नेता हैं, उनके जैसे ही तेवर रखते हैं.
नाथ संप्रदाय में गोरख पीठ को इस संप्रदाय का अध्यक्ष माना जाता है. रोहतक की पीठ को उपाध्यक्ष माना जाता है.
Next:
सचिन तेंदुलकर क्यों 17 घंटे तक बंद रहे थे कमरे में
Click To More..