सचिन तेंदुलकर क्यों 17 घंटे तक बंद रहे थे कमरे में
Kuldeep Panwar
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट मैदान छोड़े हुए करीब एक दशक हो गया है. इसके बावजूद क्रिकेट के इस भगवान के बहुत सारे अनसुने किस्से अब भी सामने आते रहते हैं.
सचिन तेंदुलकर के करियर का ऐसा ही एक किस्सा है, जो उनका किसी भी काम के प्रति समर्पण दिखाता है. अपने इसी समर्पण के कारण वे एक कमरे के अंदर एक-दो नहीं बल्कि पूरे 17 घंटे तक बंद रहे थे.
दरअसल सचिन तेंदुलकर के साथ यह घटना अपने देश में नहीं बल्कि हजारों किलोमीटर दूर अंग्रेजों के देश ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हुई थी.
साल 2009-10 में सचिन तेंदुलकर एक स्पेशल फोटोशूट कराने के लिए लंदन के एक स्टूडियो में पहुंचे थे, जहां के एक कमरे के अंदर शूट के लिए सेट लगाया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट की सबसे महंगी किताब के लिए हो रहे इस स्पेशल फोटो शूट में 5 कैमरामैन, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, मेकअप मैन समेत एक लंबी-चौड़ी टीम तैयार थी.
फोटोशूट शुरू हुआ तो एक-एक फोटो क्लिक करते-करते लाखों फोटो क्लिक कर लिए गए. फोटो क्लिक होते जा रहे थे, लेकिन शूट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था.
दरअसल फोटो शूट खत्म नहीं होने के पीछे था सचिन तेंदुलकर का हर काम को परफेक्शन से करने का पैशन. वे हर फोटो सेशन के बाद सारे फोटो देखते और जो सही नहीं लगता, उसे दोबारा क्लिक कराते.
जो फोटो शूट महज कुछ घंटे का था, वो एक कमरे के अंदर ही चलते-चलते करीब 17 घंटे गुजर गए. इसके बाद जाकर फोटो शूट पूरा हो सका. इन 17 घंटे में सचिन एक पल के लिए भी बाहर नहीं गए.
सचिन तेंदुलकर की इस 17 घंटे की मेहनत ने 37 किलोग्राम वजन की एक किताब तैयार करा दी, जिसमें सचिन तेंदुलकर के करीब 1,000 बेहद स्पेशल फोटोज हैं.
इस किताब की कीमत जानकर भी आपके मुंह से चीख निकल जाएगी. इस किताब की कीमत यदि मौजूदा समय के हिसाब से देखी जाए तो करीब 2.25 करोड़ रुपये बैठती है.