Aug 20, 2024, 09:26 AM IST
कौन हैं इल्तिजा मुफ्ती, जो संभालेंगी महबूबा की विरासत
Aditya Prakash
सियासत में एक और खानदानी नए चेहरे की एंट्री होने जा रही है.
जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गई है.
इस बीच बड़ी खबर है कि कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा इस बार चुनाव लड़ेंगी.
PDP ने इल्तिजा को कश्मीर के बिजबिहारा सीट से प्रत्याशी बनाया है.
PDP की पहली लिस्ट में 8 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं, उनमें 37 साल की इल्तिजा भी शामिल हैं.
इल्तिजा ने DU से राजनीति विज्ञान में BA किया है.
उन्होंने आगे की पढ़ाई ब्रिटेन की वारविक यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में की है. यहां उन्होंने पीजी की डिग्री हासिल की.
इल्तिजा की राजनीति में एंट्री 2019 में हुई थी, जब आर्टिकल 370 को हटाया गया था.
सरकार ने एहतियातन महबूबा मुफ्ती समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया था. इस दैरान उन्होंने पहली बार अपनी मां की जगह कमान संभाली थी.
Next:
चेहरे पर दिखते हैं कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के ये 5 लक्षण
Click To More..