Dec 10, 2023, 05:22 PM IST

कौन हैं विष्णु देव साय, जो बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री 

DNA WEB DESK

छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद पार्टी ने विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) को राज्य का कमान सौंप दिया है.

विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी यूडी मिंज को 25541 वोटों के अंतर से मात दी है.

कुनकुरी से आने वाले विष्णुदेव साय आदिवासी समाज से आते हैं. भाजपा ने साल 2020 में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का कमान सौंपा था.

वह चार बार सांसद, दो बार विधायक, केंद्रीय राज्य मंत्री और दो बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं.

साय की गिनती संघ के करीबी नेताओं में भी होती है. वह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेहद करीबी भी माने जाते हैं.

साल 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था.

 राज्य में अजित जोगी के बाद कोई भी दूसरा आदिवासी समुदाय से मुख्यमंत्री नहीं बना था.

विष्णु देव साय का जन्म 21 फरवरी 1964 को जशपुर जिले के बगिया गांव में एक किसान परिवार में हुआ था.

 उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई कुनकुरी स्थित लोयोला हायर सेकेंडरी स्कूल से की है.