Aug 23, 2023, 10:10 PM IST

चांद तक पहुंचे पहले भारतीय को वहां से क्या दिखा था

Kuldeep Panwar

भारत का Chandrayaan-3 चांद पर जाने को तैयारी है. जल्द ही वहां भारतीयों के 'वर्चुअल' कदम होंगे.

ऐसे में फिर सवाल उठ रहा है कि चांद पर जाने वाला पहला भारतीय कौन था? क्या आप जवाब जानते हैं?

दरअसल इसका जवाब ही नहीं  है, क्योंकि भारत की तरफ से चांद पर आज तक कोई नहीं गया है.

चांद के करीब जाने वाले इकलौते भारतीय Rakesh Sharma हैं, जो साल 1984 में मून मिशन पर गए थे.

भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट राकेश शर्मा रूस (तत्कालीन सोवियत संघ) के मिशन में गए थे.

राकेश अंतरिक्ष में जाने वाले दुनिया के 128वें इंसान थे. वे आसमान में 25 बार यान से बाहर घूमे थे.

तत्कालीन भारतीय पीएम इंदिरा गांधी की पहल पर राकेश को 50 फाइटर पायलट्स में से चुना गया था.

राकेश व एक अन्य पायलट रवीश मल्होत्रा की मॉस्को की स्टार सिटी में बेहद कठिन ट्रेनिंग हुई थी.

दोनों को रोजाना 7 घंटे रूसी भाषा सीखनी पड़ती थी ताकि मिशन में सबकुछ समझ सकें.

2 अप्रैल 1984 को राकेश दो रूसी अंतरिक्ष यात्री यूरी माल्यशेव व गेनाडी सट्रेकालोव के साथ अंतरिक्ष में रवाना हुए थे. 

राकेश सोयूज टी-11 रॉकेट से अंतरिक्ष में जाने के बाद वहां 7 दिन 21 घंटे 40 मिनट तक रहे थे.

राकेश से इंदिरा गांधी ने पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा लग रहा तो उन्होंने कहा था, "सारे जहां से अच्छा".

वापस लौटने पर राकेश से लोग पूछते थे कि अंतरिक्ष में उन्हें भगवान मिले थे क्या. फैंस उनके कपड़े फाड़ देते थे.

राकेश शर्मा 13 जनवरी, 1949 को पंजाब के लुधियाना में जन्मे थे. उन्होंने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी.

राकेश 1971 के युद्ध में भी लड़े थे, उन्होंने महज 23 साल की उम्र में मिग विमान से युद्ध के दौरान 21 उड़ान पाकिस्तान के अंदर भरी थीं.

राकेश शर्मा को भारत सरकार ने अशोक चक्र से सम्मानित किया था. आजकल वे दक्षिण भारत में कहीं रहते हैं.